मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन अब आपके द्वार…श्रमिक बाहुल्य बस्तियों में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार

733

गोपी साहू:स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन तैनात किया गया है।इस वैन की खासियत यह है त्वरित उपचार की सुविधा के साथ डॉक्टर की टीम गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए भी तैयार रहती है।श्रमिक बाहुल्य बस्तियों में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।अस्पताल लोगो के घर तक पहुंच रहा है।साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण तथा मलेरिया, डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है।

श्रमिक बाहुल्य बस्तियों के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन तैनात किए गए हैं, जो हर दिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों व वार्डों में पहुंचती है तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी वितरित की जाती हैं। इसी कड़ी में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के माध्यम से शहर के जयस्तंभ चौक में श्रमिकों और सर्वेश्वरदास अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा शंकरपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा बांटी गई। इस दौरान 502 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। नगर निगम आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर के लोगों व श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम को 4 यूनिट वैन मिली है। इसमें डाक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन व फार्मसिस्ट सहित कुल 20 कर्मचारी हैं। शिविर में स्वास्थ्य जांच के अलावा बीपी शुगर, खून व पेशाब जांच के अतिरिक्त अन्य जांच मौके पर ही की जा रही है। सर्दी, बुखार, बीपी शुगर सहित अन्य बीमारी की दवाइयां भी मुफ्त में दी जाती है। इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण तथा मलेरिया, डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी जा रही है। इस दौरान टीके के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की भी अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया, मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए यूनिट वैन से जयस्तंभ चौक में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 109 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके अलावा 48 लोगों का लैब टेस्ट कर 108 लोगों को दवा का वितरण किया गया। इसी प्रकार सर्वेश्वरदास अंग्रेजी माध्यम स्कूल व शंकरपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी यूनिट वैन की सेवा लेते हुए विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सर्वेश्वरदास स्कूल में 79 विद्यार्थी व शंकरपुर स्कूल में 55 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निगम आयुक्त ने बताया, चारों यूनिट वैन का लाभ लेते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों पर कुल 502 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। वहीं 399 मरीजों को दवा वितरण तथा 207 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया है, जिसमें शुगर, मलेरिया, टाईफाईड, थाईराईड, सीबीसी, एचबी ब्लड ग्रुप व अन्य की जांच की गई है। उन्होंने बताया, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर वागीश तिवारी व नूतन कुमार साहू के नेतृत्व में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन व फार्मेस्ट की टीम हर दिन स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है, जिससे श्रमिक बाहुल्य बस्तियों में निवासरत लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने में आसानी हो रही है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here