सामाजिक,आध्यामिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक एवं राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित युवा राईटर,एक्टर,रिसर्चर विश्वनाथ देवांगन’मुस्कुराता बस्तर’ को मिला “तुलसी अलंकरण सम्मान-2021”

543

छत्तीसगढ़ बस्तर के सांस्कृतिक,शिल्प नगरी कोंडागांव,जो अपनी विशेष प्रतिभा सम्पन्न पृष्ठभूमि के लिए पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं रामचरित्र मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर ग्राम बड़े डोंगर में आयोजित गरिमामयी समारोह में सामाजिक आध्यामिक सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए क्षेत्र के विभिन्न विधाओं और विशिष्ट विभूतियों को ‘तुलसी अलंकरण सम्मान-2021′ से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित युवा राईटर,एंकर,एक्टर,रिसर्चर विश्वनाथ देवांगन’मुस्कुराता बस्तर’ को “तुलसी अलंकरण सम्मान-2021” से सम्मानित किया गया।

नारंगी नदी के तट पर बसा गांव भीरागांव ब,जहां परंपरागत जड़ी बूटियों से पीलिया,मिर्गी,बेमची आदि असाध्य रोगों का निःशुल्क उपचार में रत “इंद्रावती अवार्ड” से सम्मानित प्रख्यात वैद्यराज दशरू राम देवांगन के सुपुत्र युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन की रचनाएं देश दुनिया की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं एवं उनके कलम की धमक देश में साथ ही विदेशों में भी है चाहे वहां अमेरिका का ‘हम हिंदुस्तानी’ हो या फिर मारीशस का ‘साहित्य अकादमी’ हो,सभी ने इस युवा कलमकार के कलम में बस्तर की आवाज की तारीफ की है,फिर सऊदी अरब के मित्रों में वहां भी दिल है हिन्दुस्तानी शायराना अंदाज पर सबने अपने मुस्कुराता बस्तर के कलम की दाद दी है। हालिया छत्तीसगढ़ के पुराने राजा महाराजा जमाने में बस्तर बस्तर स्टेट की राजधानी रहा मां दंतेश्वरी की नगरी बड़े डोंगर में जय मां दंतेश्वरी मानस संघ जिला कोंडागांव ने क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभूतियों को देश दुनिया के सामने लाकर सम्मानित किया है,और उनके नवाचार,किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा के हौसला अफजाई की है। इसी कड़ी में कोंडागांव शहर के इस होनहार युवा खोजी लेखक पर्यटनविद,फिल्म एक्टर,गीतकार आदि बहुमुखी प्रतिभा के धनी को ग्राऊंड जीरो पर सामाजिक आध्यामिक सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं राष्ट्र निर्माण में किए जाने वाले उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘तुलसी अलंकरण सम्मान-2021’ से सम्मानित किया है।

बस्तर जैसे क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय पटल पर चर्चित एवं खोजी लेखन शैली के लिए जाने जाने वाले इस युवा हस्ताक्षर ने अपनी कलम की ताकत के बल पर न केवल देश में बल्कि दुनिया के अनेक हिस्सों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए युवा दिलों में खास जगह बनाई है और उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत ‘युथ आइकन’ बने हैं । इन्हें सम्मानित किए जाने पर कई विशिष्ट जनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामना दी है ।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here