छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों की पहली पसंद,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी “की टू सक्सेस अकादमी”…100 से अधिक विद्यार्थियों का चयन CGPSC AP(सहायक प्राध्यापक)और C.G व्यापाम (लेक्चरर/पटवारी)जैसे सरकारी नौकरी में

918

रायपुर:विद्यार्थियों को सबसे अधिक वही शहर पसंद आता है, जहां शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक सुविधाएं मिल सकें। अच्छे शिक्षण संस्थान हों। साथ ही फैकल्टी भी उसी के अनुरूप हों।रायपुर इन सभी सुविधाओं से लैस है। तभी यह शहर एजुकेशन हब बन गया।हम बात करेंगे रायपुर शहर में स्थित “की टू सक्सेस अकादमी” के बारे में यहां से सहायक प्राध्यापक लेक्चरर ग्रंथपाल,क्रीडा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी वैज्ञानिक अधिकारी तथा अन्य सरकारी पदों पर छात्र चयनित हुए हैं। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है।

उपलब्धियां
हाल ही में छत्तीसगढ़ रायपुर के शैक्षणिक संस्थान”की टू सक्सेस अकादमी” से 100 से अधिक विद्यार्थियों का चयन CGPSC AP(सहायक प्राध्यापक)और C.G व्यापाम (लेक्चरर/पटवारी)जैसे सरकारी नौकरी में चयन हुआ है।यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।CGPSC की तीन परीक्षाओं में टापर(विजय साहू- सहायक प्रध्यापक वाणिज्य,महेन्द्र रजक-क्रीडा अधिकारी,अमृत लाल – ग्रन्थपाल) बने हैं।इस संस्थान से विगत 5 वर्षों में 150 से अधिक विद्यार्थी नेट /सेट/ जेआरएफ एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है ।

संस्थान कैसे पहुंचे
यह संस्थान “की टू सक्सेस अकादमी “के नाम से कंचनगंगा,फेस -2, दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर में स्थित है ।जो कि छत्तीसगढ़ में पंजीकृत शैक्षणिक संस्था है।गूगल में KEY TO SUCCESS NET / CG PCG SC AP ACADEMY के नाम से सर्च किया जा सकता है।विद्यार्थी अधिकतम जानकारी के लिए7415119642 में सम्पर्क कर सकते है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
“की टू सक्सेस” के डायरेक्टर होरी लाल यादव ने बताया कि यहाँ सभी विषय को विशेषज्ञ द्वारा पढ़ाया जाता है।शिक्षक तथा विद्यार्थी दोनो ही बहुत मेहनत करते है, जिसके परिणामस्वरूप यहां के विद्यार्थी लगातार सफलता का इतिहास रच रहे है।इस संस्थान से अभी तक 100 से अधिक विद्यार्थी CGPSC में चयनित हो चूके है, जिनमें कामर्स से 32, रसायन से 11, प्राणीशस्त्र से 10, अर्थशास्त्र से 4, भूगोल से 4, राजनीतिक विज्ञान से 2, गृह विज्ञान से 1, मनोविज्ञान से 1, मइक्रोबायोलोजि से 1, गणित से 1, सामाजशास्त्र से 1 विद्यार्थी सहायक प्राध्यापक बने है।15 विद्यार्थी सीजी व्यापम से लेक्चरर बने है, 3 विद्यार्थी सी.एस.पी.डी.सी.एल. में प्रशासनिक अधिकारी बने है, 8 विद्यार्थी क्रीड़ा अधिकारी, 8 विद्यार्थी ग्रंधपाल के पद पर नियुक्त हुए है । 01 विद्यार्थी का चयन सइनटिफिक अधिकारी के रूप में चयन हुआ है।यही कारण है कि युवा यहां एडमिशन के लिए आ रहे हैं। उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वजह से नौकरी के अवसर भी यहां अधिक हैं।

बेहतर ट्रेनिंग विद्यार्थियों के लिए
यह छत्तीसगढ़ का एक मात्र संस्थान हैं जहा एक साथ 20 विषयो में नेट/जेआरएफ की तैयारी करायी जाती है । इस संस्थान के सभी शिक्षक नेट/सेट,जेआरएफ पीएचडी पोस्ट डाक्टरेड धारक है।यहां कुशल शिक्षक के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण विषय-वस्तु को विस्तार से पढ़ाया जाता है एवं विषय वार टेस्ट लिया जाता है और असल परीक्षा जैसे ही माँक टेस्ट लिया जाता है,जो विद्यार्थियों कि सफलता का मूल कारण है।विद्यार्थी के द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के पश्चात संस्थान के द्वारा विषय विशेषज्ञों की सहायता से माँक साक्षात्कार लिया जाता है, जिससे विद्यार्थियों के  मन में साक्षात्कार का भय खत्म हो जाता है।

संस्थान की सफरनामा
“की टू सक्सेस अकादमी” सफलता का पर्याय बन चुका है। यह संस्थान 2015  से प्रारंभ हुआ है और बहुत कम समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने वाले संस्थान के रूप में स्थापित किया है, जिससे सैकड़ो विद्यार्थियों के सपने साकार हुए है।अभी वर्तमान में CSIR NET-JRF/SET और UGC NET–JRF /SET की आनलाईन और आफलाईन कक्षाए चल रही है। जिनके UGC NET/JRF के  विषय वाणिज्य, मैनेजमेंट, इतिहास, राजनीति विज्ञानं, हिदी, इंग्लिश, अर्थशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस, कानून, मनोविज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत,गृह विज्ञान,कंप्यूटर साइंस,समाजशास्त्र है  और CSIR NET/JRF  के विषय लाइफ साइंस,भौतिक विज्ञान, रसायनविज्ञान और गणित है l

कोरोनाकाल में भी इस संस्थान के द्वारा लगातार ऑनलाइन माध्यम छात्रों को शिक्षा प्रदान की गई है,शिक्षा की धारा इस संस्थान में निरन्तर प्रवाहित होती रहती है।वर्तमान समय में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ कोंचिंग सेंटरों में शुमार है इसकें संस्थापक श्री एच.एल.यादव सर,डायरेक्टर श्री डी.पी.यदु सर और विशिष्ट मार्गदर्शक श्री ऋषि वर्मा सर है।“की टू सक्सेस अकादमी” का उद्देश्य अंतर्राष्टीय स्तरीय गुणवत्ता युक्त शिक्षा को छत्तीसगढ़ में न्यूनतम फीस में सभी छात्रों को प्रदान करना,उत्तम नागरिकों का निर्माण कर देश के विकास में योगदान देना और रोजगार मुखी शिक्षा को बढ़ावा देना  है ।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here