लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

भिलाई:लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन इकाई जिला दुर्ग द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में आयोजित किया गया। इसी दिन संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ दीनदयाल साहू के जन्मदिन के अवसर अनेक महत्वपूर्ण स्थलों पर संस्था के सदस्यों द्वारा वृक्षरोपण किया गया तथा जिला इकाई दुर्ग का गठन किया गया, जिसमें लालजी साहू अध्यक्ष, उपाध्यक्ष यशवंत सूर्यवंशी, सचिव गजेन्द्र द्विवेदी, प्रचार सचिव श्रीमती सीमा साहू, भागवत निषाद, सह सचिव हेमलाल नारंग कोषाध्यक्ष प्रदीप पारकर चुने गए। संरक्षक डाॅ वेदवती मंडावी, डॉ नीलकंठ देवांगन, अर्जुन पेडिडिहा, नवीन तिवारी, बद्री प्रसाद पारकर रहेंगे। सभी सदस्यों ने मिलकर नए व वरिष्ठ साहित्यकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही। इसके बाद कवि गोष्ठी में छगन सोनी, वीणा सिंह, प्रकाश निषाद, भागवत निषाद, चंद्रशेखर साहू के साथ अनेक कवियों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी मेे अर्जुन पेडिदिहा की कृति छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह अंतस के आखर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम मेे निर्मल ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी सकून साहू, दीपेश कुमार, रितेश कुमार, बाबूलाल साहू, दिलेश्वरी साहू, झुनेश्वरी साहू, संतराम साहू के अलावा साहित्य प्रेमी व निर्मल ज्ञान मंदिर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यश सूर्यवंशी तथा आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष लालजी साहू ने किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles