राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महिला विद्यालय राजनांदगांव की गृह विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. श्रीमती सुमन बघेल के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता आर. देव के द्वारा छात्राओं के कौशल विकास हेतु 16 से 21 नवंबर 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण हेतु मां परमेश्वरी विवर कोऑपरेटिव सोसायटी पोण्डी शंकर कलस्टर चाम्पा में टेक्सटाईल डिजाईनर के पद पर पदस्थ कु. प्रियंका वाल्दे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कढ़ाई, प्रिंटिंग, टाई एण्ड डाई, बाटिक, कलमकारी, ज्वेलरी मैकिंग, वेस्ट एण्ड बेस्ट के तहत बॉटल एवं न्यूज पेपर से पपेट (कठपुतली बनाना) एवं जीन्स से पर्स, बैग्स एवं ज्वेलरी बनाना सिखाया गया। जिसमें बीएससी एवं बीए होम साइंस की छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
प्राचार्य डा. श्रीमती सुमन बघेल का उद्देश्य था कि छात्राएं महाविद्यालय में जब शिक्षा पूर्ण कर निकले तब डिग्री के साथ हुनर साथ हो, ताकि भविष्य में अपना स्वरोजगार कर सके। इस कार्यशाला की संयोजक ममता आर. देव एवं सदस्य रेणु त्रिपाठी, डा. चित्ररेखा, डा. जामिला खातुन एवं कु. रानी चौहान के सहयोग से कार्यशाला सफल रहा।
—————-