‘जिन्दगी में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है’ यह सच है। और यदि जिंदगी जंग का मैदान है तो हमें बाहुबल से ही नहीं आत्मबल से भी जंग जीतना होगा। यह कहना है संजीदगी से लबरेज और मुखर अफसर अमित भाटिया का।
जिन्दगी से जंग जीत लेंगे हम,,, वैसे तो यह किसी फिल्म के गीत की पंक्तियों में से है। फिर यह मैदान पर हरफन मौला काम करने वाले उत्साही अफसर अमित भाटिया पर भी फिट बैठती है। अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले सीईओ अमित भाटिया एक कुशल प्रशासक होने के साथ ही लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। आम आदमी में किस तरह मन की बातों को जानकर उसकी समस्या का निराकरण करना और मानवीय संवेदना के साथ संवेदनशीलता उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा हैं। दफ्तर में हर शक्स उनके परिवार का हिस्सा के रूप में कार्य करते हैं। मानसिक और प्रशासनिक संतुलन के बेजोड़ नमूने तौर पर इस अफसर की कार्यशैली को देखा जा सकता है।जो अपने हर कार्य बेहतर ढंग से और तन्मयता से करने के लिए एक तेज तर्रार अफसर के रूप में पहचाने जाते हैं। सादगी पूर्ण वातावरण में जो है जैसा है ठीक है,बशर्ते हम उसे कैसे बेहतर बना सकते हैं,इस ध्येयवाक्य के साथ चलने वाले अमित भाटिया के एक नेक इंसान के रुप में कार्य आज के समय की मांग है।
सकारात्मक और परिवर्तनशील परिकल्पना के बेहतर समन्वय वाले इस अफसर को सत्यदर्शन टीम की ओर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आप सतत चलते रहें और प्रेरणास्रोत बनें। आज समय को आप जैसे अफसर की जरूरत है जो एक इंसान पहले बने बाद में अफसर। आप लाखों युवाओं और आम जन के आइकन हैं। आप निरंतर रहें,पुनश्चःअशेष शुभकामनाएं।