कोविड-19 वायरस के जंग में NACHA (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) लोगों की मदद के लिए आगे आया..पूरे भारत मे कोविड मरीजों के आवश्यक मदद के लिए कार्य कर रहे है

406

कमलेश यादव:कोविड-19 वायरस ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है और स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। साथ ही, इस वजह से भारी आर्थिक गिरावट, बढ़ती बेरोजगारी, मानसिक तनाव और आत्महत्या जैसे दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। इस दर्दनाक माहौल के बीच,NACHA (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) के सदस्यों ने जीवन बचाने के महान कार्य को करने की बहुत जरूरी पहल की।छत्तीसगढ़ के अलावा पूरे भारत मे कोविड मरीजों के आवश्यक मदद के लिए सक्रिय रूप से NACHA के सदस्य कार्य कर रहे है।

“किसी भी जीवन को बचाने की खुशी की तुलना नहीं की जा सकती है, और यही कारण है कि मैंने सभी भौतिकवादी चीजों को छोड़, रोगियों की मदद करने का फैसला किया।”,NACHA के अध्यक्ष श्री गणेश कर ने सत्यदर्शनलाइव के साथ बातचीत में अपनी बात को साझा किया है।

कोरोना से लड़ रहे भारत के लिए इस वक़्त दुनिया भर के देश प्रार्थना कर रहे हैं.NACHA (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) पूरे वैश्विक मंच पर सराहनीय कार्य कर रहा है.मार्च 2020 में जब देश में लॉकडाउन शुरू हुई, तब भी NACHA के सदस्यों ने लोगो के मदद के लिए आगे आए थे।ज्ञात हो कि यह संस्था में हजारो प्रवासी भारतीय जुड़े हुए है

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here