
राधे-राधे …यदि आप मथुरा जाने की तैयारी कर रहे है यह खबर आपके लिए है….. भारतीय रेल की रेलबस सेवा मथुरा से वृन्दावन मात्र ₹10 में….दर्शनार्थियों को मिली राहत….
मथुरा:-भारतीय रेल द्वारा आम जनता की सहूलियत को ध्यान रखते हुये आगरा मंडल के मथुरा-वृंदावन सेक्शन के बीच चलने वाली रेलबस सेवा का पुनः संचालन कर दिया गया है । यह रेलबस सेवा पूरे मथुरा शहर से होते हुए वृंदावन पहुँचती है एंव इसका किराया मात्र ₹10 है ।
पूरे भारतवर्ष से यहाँ दर्शनार्थी आते है निश्चित ही भारतीय रेल की यह पहल से आम लोगो को बहुत राहत मिलेगी।ब्रज की नगरी में जाने वालों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है…….