छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और 19 वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला में पहली बोलती हिंदी फिल्म आलम आरा के ऊपर लिखित पुस्तक का विमोचन हुआ, इस पुस्तक के लेखक श्री शिवानंद कामड़े जी हैं, इस विमोचन समारोह में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर विशेष रूप से शामिल हुए , इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम के साथ-साथ अनेक पत्रकार,साहित्यकार व ख्याति लब्ध लोग भी शामिल हुए, सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ.गीता शर्मा ने विशेष रूप से बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लेखकों को ही नहीं अपितु देश के लेखकों को प्रकाशन की ओर से उचित स्थान देने के लिए किया गया है, सरस्वती बुक्स,प्रकाशन के बैनर तले इस भव्य समारोह का आयोजन हुआ,
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखिका वह जानी-मानी रेडियो की उद्घोषिका श्रीमती शुभ्रा ठाकुर के अन्नू कपूर के व्यक्तित्व एवं उनके फिल्मी सफर के ऊपर अपनी बात प्रमुखता से रखी,उन्होंने उनका मिस्टर इंडिया फिल्म से लेकर कई रंगमंच में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया,उनकी बातों को बहुत ही ध्यान से सुन कर अन्नू कपूर ने काफी तारीफ की साथ ही साथ अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के लिए लेखिका डॉ. विभाषा मिश्र ने बहुत ही अच्छी बात कही कि पुस्तक हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और ऐसे अवसर पर प्रकाशकों का आगे आना हम सब के लिए गौरव की बात है डॉ. गीता शर्मा का कहना है कि इस तरह के आयोजन से सभी लेखक लेखिकाओं को हिम्मत मिलती है ऐसे आयोजन होने चाहिए,
समारोह के अंत में सुप्रसिद्ध गीतकार व हिंदी छत्तीसगढ़ी के लोकप्रिय लेखक व अनेक चैनल में बतौर प्रस्तोता काम कर रहे डॉ. चम्पेश्वर गोस्वामी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया,विशेषकर छत्तीसगढ़ी भाषा में उनका आभार प्रदर्शन व वक्तव्य लोगों को बहुत पसंद आया और हिंदी की पंक्तियां भी उन्होंने बहुत ही प्रमुखता के साथ पढ़ी… इस तरह के पुस्तक आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ के मंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम जी ने भी बहुत प्रशंसा की,उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों पर शामिल होकर उन्हें सुखद अनुभूति होती है…अभिनेता अन्नू कपूर ने अपने वक्तव्य में बॉलीवुड की अनेक बातों का जिक्र किया.. लोग उनको लगातार सुनते ही रहे… अपने बेबाक अंदाज में अन्नू कपूर ने एक से बढ़कर एक घटनाओं का जिक्र किया लोग खूब हंसते रहे व खूब आनंद लेते रहे