छत्तीसगढ़ की पहली लड़की फोटोग्राफर अनम खान..मैं अपने इस काम से बहुत प्यार करती हूं…यही मेरा पैशन है

1293

कमलेश यादव:कवि,कविता के माध्यम से लेखक,लेख के माध्यम से और फोटोग्राफर अपनी फ़ोटो के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है।फ़ोटोग्राफी मनुष्य के पलों को संजोने के लिए बेहद खूबसूरत अविष्कार है।अतीत के पन्नो को जब एलबम के रूप में देखते है हल्की मुस्कुराहट के साथ यादे ताजा हो जाती है।आज की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसने छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करके सफ़लता का एक बेमिसाल उदाहरण पेश किया है।भिलाई शहर की होनहार लड़की अनम खान जिसकी आंखों में हरेक चीजो को देखने का अपना एक अलग नजरिया है।सकारात्मक दृष्टिकोण से फोटोग्राफी में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अनम खान निश्चित ही अन्य लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है आइये जानते है इस रोचक सफर के बारे में।

फोटोग्राफी की प्रेरणा पिताजी रमजान खान के माध्यम से बचपन से ही मिला।अनम खान कहती है,”मुझे बचपन से फोटोग्राफी का शौक था।पिताजी के साथ मैं कई जगह जाती थी।मैंने छोटी-छोटी चीजों की फोटोग्राफी करनी शुरू की।कैमरा मेरे लिए कोई वस्तु नही है कैमरा बचपन से मेरे भाई के समान है जिसके साथ खेलकर बड़ी हुई।हमारे घर की सदस्य जिसके बगैर पूरा परिवार अधूरा सा है”।वर्तमान में एम.कॉम की पढ़ाई कर रही है साथ ही पिताजी के साथ पूरी शिद्दत से फोटोग्राफी मन लगाकर करती है।

अनम खान कहती हैं, ”अपनी मेहनत सीखने में लगाइए। अगर आप सही तरीके से सीखेंगी तो फोटोग्राफी में भी परफेक्शन दिखने लगेगा। हर हाल में अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। जब आप पूरी इच्छाशक्ति के साथ जिंदगी की परेशानियों का सामना करते हैं, तो हर काम आसान हो जाता है।”

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here