कमलेश यादव:आज पूरी दुनिया वेलेंटाइन डे मना रहा है।वेलेंटाइन डे यानी प्रेम दिवस,अतीत और वर्तमान में यदि कोई समानता है वह है प्रेम,पूरे ब्रम्हांड को संचालित करने वाली ताकत भी यही है।प्रेम वह रौशनी है,जो देने वाले और पाने वाले,दोनों को ही आलोकित करती है।आज हम ऐसे ही दंपति जोड़े के विषय मे बातें करेंगे जिन्होंने अपने प्यार की ताकत से पूरी दुनिया को बस्तर के बारे में बताया है।बस्तर नाम आते ही वैसे लोगो के जेहन में डर सा आ जाता है।डा.जैनेन्द्र कुमार शांडिल्य और रीता शांडिल्य दोनों की प्रेम कहानी भी लाखों लोगों को प्रेरित करने के साथ ही काफी कुछ सिखाती है। जिंदगी की खट्टी मीठी पलों के साथ हरेक परिस्थितियों में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आगे बढ़ते रहना ही जीवन का मूलमंत्र है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग घनघोर वनों और पहाड़ो से घिरा हुआ है दोनों दंपति साथ मिलकर यहां की सांस्कृतिक विरासत,धरोहरों,प्राचीन मूल्यों,मंदिरों के बारे में सभी को बता रहे है।वैसे यह सफर जितना आसान लगता है वैसे है नही।आज भी कई रूढ़िवादी बातें है,चंद लोगो को पर्यटन का वीडियो बनाना नैसर्गिक खूबसूरती को दिखाना पसन्द नही है।डॉ.जैनेन्द्र कुमार शांडिल्य कहते है मेरे जीवन मे रीता का साथ आने से सब कुछ बदल गया है।सच मानो तो वह मेरी ताकत है जो मुझे रोज कुछ नया करने को प्रेरित करती है।रीता का प्यार ही है जिसके बदौलत मुझे मेरे होने का हर पल अहसास दिलाता है।शायद शब्द भी कम पड़ जाए।और मुझमे इतनी शक्ति भी नही है कि रीता के प्यार को बता सकूं।चूकिं हम लोग गांव से है तो कई बार सामाजिक रूढ़िवादिता के वजह से कुछ दिक्कते हो जाती है लेकिन जब भी मैं रीता को मुस्कुराते हुए देखता हूं यकीन मानो सब कुछ भूलकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है।
डॉ.शांडिल्य अतीत के पन्नो से बताते है कि अच्छे से याद नहीं पर रीता को मैं किसी शादी के कार्यक्रम में ही पहली बार देखा था।वहां बस उसकी बहुत तारीफे सुनी थी और उस सच को मैंने पास से देखा भी था ।
हम गांव के रहने वाले के मन में हमेशा यही रहता है कि – कोई भी पत्नी या बहू ऐसी हो जो – पति को और पूरे परिवार को अच्छे से समझे और सबको खुश रखे।ये सब देखकर उस दिन मेरे मन में बस इतना ही ख्याल आया था कि जब भी मेरे लिए लड़की देखूंगा इस तरह की होनी चाहिए ।
रीता मेरी बस ऐसे ही रिश्तेदार ही थी और मजाक का रिश्ता था तो कभी कभी में मजाक करता रहता था – कि आपकी शादी कब है ? जल्दी फिक्स करो , हमें भी बुलाओ ,नाचने आएंगे।और वो हमेशा बोलती रहती थी कि – होने वाला है,पर पूरा फिक्स होगा तब बताऊंगी ।
महीने साल में कभी कभार ही बात हुई होगी हमारी और ऐसे ही 3 साल बाद मैं फोन करके, फिर पूछने लगा कि शादी कब है बोले थे फिक्स हुआ ?तो वो परेशान होते हुए मुझे बताई कि – कुछ परेशानियों की वजह से वो रिश्ता टूट गया है ।एक दोस्त के नाते मैंने उससे बात करके समझाया कि रिश्ते आते जाते रहते हैं , इतनी अच्छी संस्कारी लड़की हो आप,कोई ना कोई अच्छा लड़का आपको मिल ही जाएगा ।इस समय मैंने बस एक दोस्त का रिश्ता निभाया । अभी तक भी मेरे मन में उसके लिए कुछ सोच आया भी नहीं आया था ।
एक दिन अचानक मेरे अपने खुद के घर में रीता की चर्चा सुनी – कि मेरे गुजरे हुए पिता जी को भी रीता पसंद थी । अच्छी लड़कियां आसानी से नहीं मिलती,तो मैंने बिना देरी लिए मैंने अपने घर में साफ साफ पूछा कि रीता इतनी अच्छी लड़की है तो क्या उससे शादी कर सकता हूं ? तो इस तरह से घर तरफ से रिश्ता गया और दोनों परिवार के पसंद से हमारी शादी हो गई।
देखा जाए तो मेरी शादी भी एकदम जल्दबाजी में अचानक से हुई । क्योंकि उसका शादी कहीं ना कहीं तो उस साल होना ही था।इसलिए मैंने दूसरे डाक्टरों की तरह लेट से शादी ना करते हुए सही समय में सही फैसला लिया और परिवार और मेरे जीवन में खुशी देने वाली लड़की को चुना । और आज आप देख भी रहें हैं वो सच साबित हो रहा है ।
पर कई लोगों ने इस शादी को गलत नजरिए से भी देखा है और आज भी बहुत से लोग गलत नजर से देखते हैं । मुझे एक अच्छी लड़की चाहिए थी इसलिए मैंने एक सीधी साधी लड़की से सोच समझकर शादी की।और उसको भी एक अच्छा समझदार लड़का चाहिए था इसलिए उसने मुझसे शादी करने की ठानी । बस इतना ही सच है । जिसे लोग अलग अलग नजर से देखते हैं ।
यूट्यूब में लाखों की संख्या में वीवर्स हो गए है जो इस बात का गवाह है कि यदि हमसफ़र का साथ हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नही है।प्यार के साथ ही सबसे बड़ी चीज होती है एक दूसरे का सम्मान जिसके बदौलत कठिन डगर भी आसानी से सरल लगने लगता है।हर इंसान अपने भीतर छोटा ,लेकिन असीम ताकत समेटे ऊर्जा का महान स्रोत है।सत्यदर्शन लाइव चैनल,दंपति शांडिल्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है
(क्या आपके पास भी है प्रेरणादायक अनुभव जो बन गया जीवन मे परिवर्तन की कहानी हमे लिख भेजिये satyadarshanlive@gmail.com पर
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं)