राजनांदगांव:-राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (NIF)भारत सरकार, के तत्वाधान में कृषि नवाचार जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जागरूकता बस आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव पहुची जहा खेती किसानी से जुड़ी कई रचनात्मक कार्य किया गया है। यह जागरूकता अभियान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से होते हुए राजनांदगांव में कार्यक्रम देकर किसानों को प्रेरित किया ।इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार ,नई तकनीकी,हर्बल तकनीकी और छात्रों में नवसृजन की प्रतिभा हेतु जागरूकता लाना है।ग्रामीण नवाचारी कृषक,स्कूल के छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया गया है।
एग्जीबिशन बस जागरूकता
इस जागरूकता अभियान के लिए एक इनोवेशन एग्जीबिशन बस दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव के गांवों में चलाई गई।डॉ नौशाद परवेज़ (NIF) ने बताया कि इस अभियान का मकसद छोटे बड़े नवाचारी लोगों व छात्रों को नवाचार की प्रतियोगिताओं से जोड़ना था। इसके साथ ही जैविक खेती, धान की उन्नत प्रजातियों, नई तकनीकीयों और पारंपरिक ज्ञान का प्रसार करना था ।
अभियान में मुख्य रूप से NIF के अधिकारी डॉ नौशाद, सरनव मंडल, श्रीकांत त्रिपाठी,नवाचारी कृषक सूरज यादव, राज्य व केंद्र से सम्मानित किसान रोहित साहू तथा प्रगतिशील युवा किसान मनीष चौधरी उपस्थित थे।