गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फायटर पायलट होंगी भावना कांत,यहां की झांकी ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनेंगी

621

भावना को पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।वह भारतीय वायुसेना की ओर से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा बनेगी जिसकी थीम ‘मेक इन इंडिया’ है

भावना कांत गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फायटर पायलट होंगी। वे भारतीय वायुसेना के फायटर पायलट दल में शामिल की गई तीसरी महिला हैं। भावना को पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था। वह भारतीय वायुसेना की ओर से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा बनेगी जिसकी थीम ‘मेक इन इंडिया’ है।

भावना गणतंत्र दिवस पर इस अवसर के मिलने से बहुत खुश हैं।उन्होंने बताया कि वे राफेल और सुखोई के साथ अन्य लड़ाकू विमान उड़ाना भी पसंद करेंगी। भारतीय वायुसेना इस दौरान एलसीए तेजस, लाइट कॉमबैट हेलिकॉप्टर, रोहिणी राडार, आकाश मिसाइल और सुखोई 30 एमकेआई का प्रदर्शन करेगी। भावना गणतंत्र दिवस पर इस अवसर के मिलने से बहुत खुश हैं।

भावना ने बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की।उन्होंने कहा – ”हर साल मैं गणतंत्र दिवस की परेड टीवी पर देखती थी। अब मैं खुद इस परेड का हिस्सा बनूंगी। ये मेरे लिए गर्व की बात है”। भावना बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाऊर गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता इंजीनियर हैं जो रिफाइनरी टाउनशिप में अपनी सेवाएं देते हैं। भावना ने अपनी स्कूली शिक्षा बरौनी रिफाइनरी डीएवी पब्लिक स्कूल से ली। उसके बाद बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here