राजनांदगांव: राष्ट्रीय संघर्ष समिति एवं Eps-95 पेंशनर्स एसोशिएसन के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन तुलसीपुर राजनांदगांव में सम्पन्न हुआ जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से Eps-95 पेंशनभोगी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
संगठन की मुख्य मांग है न्यूनतम पेंशन जिसकी सीमा मात्र 1000 है,जिसे बढ़ाकर 3000 करने तथा न्यूनतम पेंशन 7500+महंगाई भत्ता,मासिक वृद्धि है।जबकि वर्तमान में पेंशन 400 रु से 2500/तक दी जाती है जो निर्वाह के लिए अपर्याप्त है।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने सभा को सम्बोधित करते हुए बतलाया कि उनके पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पेंशन बढ़ाने का आदेश 4/10/2016 को जारी कर दिया परन्तु भविष्य निधि संघठन नई दिल्ली द्वारा 31/5/2017 को न्यायालय के आदेश को लागू करने से रोक दिया गया है।राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने कई आंदोलन धरना प्रदर्शन किया है।
दिल्ली में आंदोलन
7दिसम्बर 2019 को रामलीला मैदान में रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा जिसमे छत्तीसगढ़ से अधिक से अधिक Eps-95 पेंशनर्स को शामिल होना है।विभिन्न विभागों से रिटायर्ड कर्मचारी इसमे शामिल है।
श्री राऊत जी ने पेंशनर्स को सक्रिय योगदान के लिए आव्हान किया तथा दिल्ली के प्रदर्शन में भाग लेने का निर्देश दिया है और बतलाया कि पेंशनरों को अपनी ताकत दिखाना होगा तभी सरकार की आंख खुलेगी उन्होंने कई तर्क देते हुए मांग को न्याय संगत बतलाया तथा समस्या के हल शीघ्र होने पर उम्मीद जताई।
राउत जी ने सरकार को सुझाव दिया है कि सरकार के बिना वित्तीय सहयोग के ,पेंशनर्स के वेतन से काटी गई राशि जो epfo के पास जमा है पर ब्याज से सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों को 7500/+महंगाई भत्ता प्रतिमाह दिया जा सकता है।
सभा को श्री वीरेंद्र सिंह राजावत महासचिव,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,बुलढाणा ने भी सम्बोधित कर विस्तार से जानकारी दी एवं आंदोलन के लिए सभी सदस्यों/पेंशनभोगियों को आव्हान किया है। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय शुक्ला एवं मो.फारुख ने किया जबकि श्री प्रकाश चन्द्र शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री आर.के.वर्मा अध्यक्ष एवं एजाजुर रेहमान ने भी सभा मे अपने विचार व्यक्त किये।