गरीबी में बचपन गुजार रहे बच्चों के लिए दुकानों में सजे महंगे खिलौनों से खेलना एक सपना जैसा होता है. बेंगलुरु में युवाओं के एक समूह ने ऐसे ही कुछ बच्चों के बीच खिलौने बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंजूनाथ, फराह, निशा, रोशन और करुणा कोचर नाम के युवाओं ने क्रिसमस के पहले गरीब बच्चों के बीच खिलौने बांटकर उनके क्रिसमस को यादगार बना दिया.
युवाओं के इस समूह ने कोरमंगला पासपोर्ट ऑफिस के सामने राजेन्द्र नगर झुग्गी के बच्चों के बीच खिलौने बांटकर सबका दिल जीत लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं ने इसकी तैयारी करीब एक महीने पहले ही शुरू कर दी थी. क्रिसमस से पहले झुग्गी के बच्चों को तोहफा देने के लिए युवाओं के इस समूह ने ‘टॉय कलेक्शन ड्राइव’ शुरू की. इसके तहत वो घर-घर गए और वहां से खिलौनों को एकत्र किया.
उनकी मेहनत रंग लाई. जल्द ही उनके पास हर तरह के खिलौनों का एक अच्छा-खासा स्टॉक तैयार हो गया. आगे उन्होंने इन खिलौनों को बच्चों के बीच बांटने का प्लान तैयार किया और करीब सात हजार बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आए. युवाओं के मुताबिक उनका बस यही प्रयास था कि वो अधिक से अधिक बच्चों तक खिलौने पहुंचा सकें, जिसमें काफी हद तक सफल रहे. युवाओं का यह कदम सराहनीय है!