भारत में ज्यादातर लोग गांव से निकलकर शहर में और शहर से निकलकर विदेश में काम करने का सपना देखते हैं. लेकिन विदेश से आकर एक भारतीय ने गांव में खेती की और दो साल में ही कमाई करना शुरू कर दिया. जी हां, इस खबर को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. अमेरिका (USA) में लाखों की नौकरी छोड़ने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) वापिस भारत लौटा और अपने गांव में मक्के की खेती कर रहा है. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के शेलागी गांव के रहने वाले सतीष कुमार ने अमेरिका में इसलिए अपनी जॉब छोड़ दी, ताकी वो गांव में आकर खेती कर सकें.
Karnataka: Software engineer shuns his job to start farming in his village, Shelagi in Kalaburgi district. Satish Kumar, the man, says, "I was a software engineer working in Los Angeles, United States and Dubai. In the US, I was getting USD 1,00,000 per annum." (06.09.2020) pic.twitter.com/JONxRxcEv1
— ANI (@ANI) September 6, 2020
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सतीष कुमार दो साल पहले अमेरिका से लौटे और अपने गांव में खेती कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सतीष ने कहा, ‘मैं लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुबई में काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. अमेरिका में, मुझे 1 लाख अमरीकी डॉलर प्रति वर्ष (73 लाख रुपये से ज्यादा) मिल रहा था.’
वो अमेरिका में पैसे तो कमा रहे थे, लेकिन उनको मजा नहीं आ रहा था. वो जॉब छोड़ भारत लौटे और खेती करने का सोचा. उन्होंने मक्के की खेती की और उससे उन्होंने लाखों रुपये कमाए.
उन्होंने कहां, ‘मैं एक नीरस काम कर रहा था. बहुत सारी चुनौतियां नहीं थीं और मैं अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था. इसलिए मैंने अपने गांव वापस जाने का फैसला किया और 2 साल पहले खेती शुरू की. पिछले महीने, मैंने 2-एकड़ भूमि पर 2.5 लाख रुपये में मकई की खेती की.’