रायपुर: शिक्षक के सम्मान के लिए काेई एक दिन नहीं हाे सकता है, वह अपने कर्म व आचरण के कारण राेज ही सम्मान के पात्र है। शिक्षक वह संस्था है,जाे हर इंसान में मानव समाज काे सभ्य,संस्कारित व अनुशासित बनाता है।नवीन कदम छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमती शुभा मिश्रा कनक को गुरु वशिष्ठ सम्मान 2020 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शुभा मिश्रा ने कहा है कि,शिक्षक जो जीवन के व्यावहारिक विषयों को बोल कर नहीं बल्कि स्वयं के उदाहरण से वैसा करके सिखाता है। शिक्षक जो बनना नहीं गढ़ना सिखाता है। शिक्षक जो केवल शिक्षा नहीं बल्कि विद्या सिखाता है। शिक्षक केवल सफ़ल होना नहीं,असफ़लता से भी रास्ता निकाल लेना सिखाता है। शिक्षक जो तर्क व कुतर्क के अंतर को समझाता है। शिक्षक जो केवल चलना नहीं, गिरकर उठना भी सिखाता है। शिक्षक जो भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होना सिखाता है
छत्तीसगढ़ की रहने वाली शुभा मिश्रा अनेकों महिला ,विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल हैं.शुभा मिश्रा को इस सम्मान को मिलने से शुभचिंतको, वरिष्ठ गुरुजनो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।