छात्रों ने बनाई अनोखी आटा चक्की, साइकिल की तरह चलाने पर पिसेगा गेहूं,कसरत भी होगी

570

कानपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक ऐसी आटा चक्की बनाई है, जिसे साइकिल की तरह चलाने पर गेहूं पिस जाएगा। इससे दो फायदे होंगे, एक तो कसरत हो जाएगी दूसरी बिजली भी बचेगी। यह मॉडर्न वर्क आउट एंड ग्राइंडिंग मशीन छात्र अमन शर्मा, प्रियंका शर्मा, शौर्य वर्मा, मो. हुसैन और अनिल कुशवाहा ने बनाई है।

ऐसे बनाई साइकिल वाली आटा चक्की
इस मशीन में एक साइकिल के फ्रेम का उपयोग किया गया है। फ्रेम की साफ्ट (रॉड) में सर्कुलर स्टोन (दो) फिट किया गया है। इस स्टोन को बेल्ट के माध्यम से मोटर से जोड़ दिया है। जब आप साइकिल के फ्रेम में बैठकर पैडल चलाएंगे तो स्टोन भी घूमेगा। इन स्टोन के बीच में जब गेहूं पहुंचता तो वह पिस जाता है।

Live Cricket Live Share Market