मुस्कुराता बस्तर बने कला परंपरा कला बिरादरी संस्थान के जिला सचिव…

582

कमलेश यादव:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन किया। प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन के बाद प्रदेश के लोक कलाकारों और साहित्यकारों समेत अन्य विधाओं से जुड़ी कला का सर्वागीण विकास के लिए प्रदेश स्तर पर कला परंपरा कला बिरादरी संस्था का गठन किया गया है।

इसमें देश और प्रदेश ख्याति प्राप्त लोक कलाकार साहित्यकारों को इस संस्था से जोड़कर शासन के महत्वपूर्ण कार्य लोक कलाकार, साहित्यकार और लोक कला लोक संस्कृति का सर्वागीण विकास करना है। कला परंपरा कला बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीपी देशमुख, प्रादेशिक महिला उपाध्यक्ष रजनी रजक, प्रादेशिक उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश पांडेय, महासचिव गया प्रसाद साहू रतनपुरिहा ने प्रदेश के ख्याति प्राप्त कला मर्मज्ञ कलाकारों साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ अंचल के विविध लोक विधा के प्रादेशिक संयोजन या सहायक संयोजक का मनोनयन किया।

इसी कड़ी में कला परंपरा कला बिरादरी संस्थान जिला ईकाई कोंडागांव का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह नाग,उपाध्यक्ष श्री खेम वैष्णव व सचिव श्री विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर,सह सचिव श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री,प्रचार सचिव श्री श्रवण मानिकपुरी नियुक्त किये गये हैं |

विदित हो कि बस्तर में चाहे वह साहित्य कला खेल पर्यटन फिल्म,संगीत,मंचीय व्याख्यान या सांस्कृतिक धार्मिक व जनजातीय सरोकारों समरसता रक्तदान मरीजों पीड़ीतों की सेवा की बात हो एक ऐसा चेहरा सामने आता है जो मुस्कुराता बस्तर के नाम से जाना जाता है | जिन्होंने हालिया कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं सहित मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है,उनकी नियुक्ति से निश्चित ही कलाकारों कलमकारों,फिल्म,खेल,संगीत से जुड़े लोगों में नव उर्जा का संचार होगा | यह एक महत्वपूर्ण खबर है कोंडागांव कला बिरादरी के लिए |

गौरतलब है कि कि छत्तीसगढ़ी लोक कला के डॉ. डीपी देशमुख के मार्गदर्शन में एक दशक से छग राज्य की कई विधाओं के लोक कलाकारों साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने कला परंपरा कला साहित्य का निरंतर प्रकाशन किया गया प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लोक कलाकारों साहित्यकारों को एकजुटता प्रदान करने व विलुप्त कला को जीवंतता प्रदान करने का अथक प्रयास सार्थक हुआ जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन किया। इस परिषद की मांग वर्षों से की जा रही थी।

विश्वनाथ देवांगन को सचिव नियुक्त किये जाने पर मित्रो, समाजबंधुओं व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है |

Live Cricket Live Share Market