उम्र महज एक संख्या है शांताबाई के लिए…85 साल होने के बावजूद इतनी ऊर्जा वाकई हैरान करने वाली है…लाठी-काठी’ से करतीं हैं शानदार प्रदर्शन…सोशल मीडिया में वीडियो वायरल…

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संकट के बीच 85 वर्षीय शांताबाई पवार दो समय की रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर ‘लाठी काठी’ का करतब करती नजर आईं। इस करतब को देखकर हर कोई हैरान है। लोगों का कहना था कि इतनी उम्र में इस तरह की ऊर्जा वाकई हैरान करने वाली है।

जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह कब से यह करतब कर रही हैं तब वह कहती हैं कि मैं यह करतब उस समय से कर रही हूं, जब मैं आठ साल की थी। मेरे पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना सिखाया था। इस वक्त लोग ज्यादातर कोरोना के कारण घर के अंदर ही रहते हैं, इस दौरान मैं करतब दिखाने के साथ उन्हें सचेत भी करती हूं।

https://twitter.com/ANI/status/1286613316723335169?s=20

इन  दिनों भी सड़कों पर शांताबाई के करतब को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है। सभी लोग उनके करतब को काफी पसंद कर रहे हैं। 85 साल की उम्र में भी उनके करतब हैरतअंगेज हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles