पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र कहा-मुख्यमंत्री जी,शासन के हर आदेश का पालन करने वाले पंचायत सचिवों की पीड़ा को समझते हुए नियमितीकरण किया जाये…

3512

कमलेश यादव:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम से आज ग्राम पंचायत सचिवों का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सचिवों को जमीनी स्तर के प्रशासन की नींव मानते हुए | सहर्ष ही मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा एवं पत्र की कॉपी भी ग्राम पंचायत सचिव संघ को उपलब्ध कराया | विदित हो कि 7 जुलाई को सचिव दिवस समारोह में भी मोहन मरकाम ने सचिव के काम की प्रशंसा के साथ ही बताया था कि जन सामान्य के हर सुख दुख के साथी सचिव है |जो शासन प्रशासन की ओर से डटकर खड़ा रहता है | सचिव के बाद नियुक्त हुए शिक्षाकर्मियों का जब सरकार संविलियन कर रही है तो सचिवों का भी हक बनता है,सरकार संविलियन करे |

आज सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल में शैतपाल पटेल,समधूराम नेताम,गुपेन्द्र नेताम,कुलनाथ कश्यप आदि प्रमुख सचिव साथी उपस्थित रहे |

Live Cricket Live Share Market