एक हजारों में मेरी बहना है…पूरी दुनिया 6 साल के इस बहादुर बच्चे के फ़ैन बन गए है…बहादुर बच्चे ने अपनी बहन को कुत्तों के हमले से बचाया. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया था और उसे 90 टांके लगे है…

1033

इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक 6 साल के बच्चे की जम कर तारीफ़ की जा रही है. हो भी क्यों न, इस बहादुर बच्चे ने अपनी बहन को कुत्तों के हमले से बचाया. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया था और उसे 90 टांके लगे थे. उसके मुंह और सिर पर कई जगह टांके लगे थे और कई जगह चोट भी आई लेकिन उसने जिस बहादुरी से अपनी बहन को बचाया, उसने सभी का दिल जीत लिया.

ब्रिज की ये बहादुरी आम जन तक तो पहुंची ही, हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स जिनमें Marvel के सुपरहीरो कैप्टेन अमेरिका बनने वाले क्रिस Evans, नए स्पाइडरमैन टॉम हॉलैंड तक ने अलग से कॉल कर उसे बात की. ये दोनों ही स्टार्स हॉलीवुड समेत दुनिया भर में बड़े नाम हैं.

क्रिस इवांस ने ब्रिज को कैप्टेन अमेरिका की शील्ड भी देने का वादा किया. ब्रिज और उसकी बहन की फ़ोटो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर उसकी आंटी ने शेयर की और उसके बाद ये वायरल हो गई. इस पोस्ट में वो कह भी रहा है कि मैं ख़ुद मर जाता लेकिन अपनी बहन को कुछ नहीं होने देता.

ब्रिज की आंटी निक्की वॉकर ने अपने इंस्टा पर इस बच्चे की बहादुरी का किस्सा बताया. 9 जुलाई की बात है। 6 साल के Bridger Walker ने अपनी बहन की जान उस कुत्ते से बचाई जो उसकी और दौड़े आ रहा था। वो अपनी बहन और कुत्ते के बीच में आ गया. फिर कुत्ते ने उस पर ही अटैक कर दिया. उसने अपनी बहन का हाथ पकड़ा और वो दौड़ने लगा. यहां तक कि कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से हमला किया था कि बच्चे चेहरे पर 90 टांके लगाए गए.

शुक्र है कि ब्रिज को सही समय पर इलाज मिल गया. वो धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. 

Live Cricket Live Share Market