Real heroes….ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा को वाटर टैंक बना लिया है…वह रोज 3 हजार लोगों को शुद्ध फिल्टर पानी फ्री में पहुंचाते हैं…

1481

जल ही जीवन है. लेकिन, इन दिनों देश के कई हिस्से हैं जो बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं. ऐसे समय में एक शख्स रोज पानी का यूनिक टैंक लेकर निकलता है और करीब 3 हजार लोगों को पानी पिलाता है. वह यह काम पिछले 5 साल से लगातार कर रहा है. उसका नाम है मोहम्मद आबाद.

मोहम्मद आबाद राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले हैं. सुबह 6 बजे वह अपने यूनिक ऑटो रिक्शा निकालते हैं. यह ऑटो रिक्शा एक तरह से वाटर टैंक है. इसे लेकर वह शाम तक सुजानगढ़ के कई इलाकों में जाते हैं.

दूसरे ऑटो रिक्शा ड्राइवर की तरह वह अपने ऑटो में सवारी बैठाकर इधर-उधर नहीं जाते हैं. 48 साल के शख्स ने अपने ऑटो को दूसरों की मदद करने वाला एक संसाधन बना दिया है. उन्होंने अपने पूरे ऑटो रिक्शा को वाटर टैंक बना लिया है. यह बिल्कुल एक झोपड़ी नुमा है और इसके ऊपर उन्होंने लिखा है, ‘शुद्ध फिल्टर पानी.’  इसके बाद वह यह पानी पूरे इलाके में फ्री में पहुंचाते हैं.

आबाद दावा करते हैं कि वह रोज 3 हजार लोगों को अपने वाटर हट से पानी पिलाते हैं. शहर के सबसे ज्यादा आबादी वाले जगह पर वह 30 मिनट देते हैं. सबसे पहले वह सरकारी अस्पताल जाते हैं. फिर सरकारी दफ्तर और कोर्ट जाते हैं. इसके बाद वह  सब्जी मार्केट होते हुए रेलवे और बस स्टेशन पहुंच जाते हैं.

आबाद और उनके भाई की बचपन से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में आबाद ने पढ़ाई नहीं की और छोटे-मोटे काम करते हुए पैसे जुटाए और फिर एक ऑटो खरीद लिए. जिंदगी बेहतर तरीके से चल रही थी. इसी बीच एक एक्सीडेंट में उनके भाई की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह अपने भाई की याद में परेशान लोगों की मदद करेंगे.

आबाद ने अपने ऑटो रिक्शा पर एक वाटर टैंकर लगवाया और 500 वाट का सोलर पैनल. इसके बाद एक म्यूजिक सिस्टम भी लगवा दिया. वहीं, सोलर पैनल से एक पंखा और लाउडस्पीकर भी चलने लगा.

अपनी बचत से 2 हजार प्रतिदिन वह खर्च करके एक आरओ प्लांट से 2 हजार लीटर ठंडा पानी खरीदते थे. फिर वह अपने ऑटो में ही स्टील के ग्लास लगवा दिए. वह सलाना 60 हजार रुपये खर्च करते हैं.

Live Cricket Live Share Market