पूरे देश मे जब कहि खेती किसानी की बात होती है बड़े गर्व से छत्तीसगढ़ के किसान डॉ.राजाराम त्रिपाठी का नाम सामने आता है…देश का प्रतिष्ठित भारतीय कृषि उद्यमी अवार्ड 2019 डॉ. त्रिपाठी को दिए जाने की घोषणा की गई है। डॉ. त्रिपाठी को यह अवार्ड उनके द्वारा देश के सूखे तथा कम वर्षा वाले क्षेत्र में भी सफलतापूर्वक अधिकतम उत्पादन देने वाली काली मिर्च की किस्म,एवं उच्च लाभदायक की नई किस्मो के विकास और बस्तर के कोंडागांव क्षेत्र में सफल व्यवसायिक मॉडल तैयार करने के लिए दिया जा रहा है 8 नवम्बर को दिल्ली में होंगे सम्मानित।डॉ. त्रिपाठी माँ दंतेश्वरी हर्बल समूह के प्रमुख है तथा उन्होंने संपदा समाजसेवी संस्थान की स्थापना की,वर्तमान में वह केंद्रीय औषधीय कृषि एवं विपणन महासंघ के चेयरमैन का भी दायित्व निभा रहे है।डॉ. त्रिपाठी को अवार्ड दिए जाने से पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है…और शुभ संकेत है आने वाले जैविक खेती के नए युग की…satyadarshanlive की पूरी टीम के तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं
डॉ.राजाराम त्रिपाठी को भारतीय कृषि उद्यमी अवार्ड 2019
Live Cricket
Live Share Market