ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के परिवारवालों को ‘भारत के वीर’ फंड से 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस फैसले को मंजूरी दी है। यह राशि ड्यूटी पर जान गंवाने के दौरान मिलने वाले एक करोड़ रुपये से अलग होगी।
गौरतलब है कि अब तक सीएपीएफ के आठ जवानों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इनमें सीआईएसएफ में चार, सीआरपीएफ और बीएसएफ में दो-दो जवानों ने जान गंवाई है। सीएपीएफ के तहत सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी आती हैं।
Live Cricket
Live Share Market