वेल विशर फाउंडेशन ने पकरिया क्वारीनटाइन सेंटर में सहयोग किया चावल और मास्क

290

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में अकलतरा क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन ने अकलतरा के समीप ग्राम पकरिया (लटिया) में स्थित क्वारन्टीन सेंटर जहा बाहर से आये करीब 80 से ज्यादा मजदूर शासन के निगरानी में रह रहे है संस्था के सदस्यों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हालचाल जाना,भोजन एवं पानी की व्यवस्था देखी, संस्था से मजदूरों ने खाने पीने और रहने की शासन के द्वारा किये गए व्यवस्था से संतुष्टि जाहिर की।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश साहू जी के द्वारा चावल एवं संस्था की सदस्य श्रीमती रंजना रवि सिंह चौहान जी के द्वारा स्वनिर्मित करीब 50 मास्क संस्था के माध्यम से क्वारन्टीन सेंटर में सहयोग किया गया। संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पिछले कुछ दिन पहले अकलतरा के क्वारीनटाइन सेंटर में भी फिनाइल,मास्क लीजोल,सेनेटाइजर इत्यादि दिया गया था ।उपाध्यक्ष छोटू कश्यप ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लॉक डाउन के दौरान लगातार जरूरतमदों की मदद की जारही है और आगे भी हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम सरपंच ओमप्रकाश सिंह (बल्लू राजा) एवं संस्थाके कोषाध्यक्ष चिराग शर्मा,सचिव गौतम साहू, प्रशांत कोटंगले, दीपक साहू, रोहित हरगुनानी, सुमन वैष्णव, प्रेम निर्मलकर, धनंजय चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे….

Live Cricket Live Share Market