*प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर की व्यवस्था तुमड़ीबोड़ गुरुद्वारे में…कड़ी धूप में गुरुद्वारे में मजदूर शांति का अनुभव कर रहे है…सुबह से शाम तक सेवा में जुटे सेवादार…*

411

राजनांदगांव:लाकडाउन के दौरान हजारो की संख्या में प्रवासी मजदूरो की घर वापिसी हो रही है।चिलचिलाती धूप में बच्चे,महिला,बुजुर्गों के लिए भोजन का व्यवस्था तुमड़ीबोड़ गुरद्वारे में किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ गुरुद्वारे के सेवादारो ने प्रतिदिन सुबह से शाम तक सेवा में लगे हुए है।यह लंगर सेवा का सिलसिला विगत कई दिनों से चल रहा है।

पूज्य गुरु नानक जी ने संदेश दिया था दिन दुखियों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।और भूखों को भोजन कराना और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। गुरुद्वारे में गुरु का आशीर्वाद लेकर फिर से अपने गंतव्य की ओर लोग खुशी खुशी जा रहे है।सेवा का यह भाव निश्चित ही पूरे मानव समाज के लिए उदाहरण है।

Live Cricket Live Share Market