*वेल विशर फाउंडेशन ने क्वारंटीन सेंटरों में जाकर जाना हाल और बांटी आवश्यक सामग्री*

445

एक तरफ़ पूरी दुनिया कोरोना जैसा भयावह समस्या से लड़ रहा है।दूसरी तरफ हजारो लाखो लोग एक दूसरे के विभिन्न तरीकों से मदद में लगे हुए है।शायद प्रकृति का संतुलन इसी को कहा जाता है।अच्छे लोगो के कारण ही आज पूरी दुनिया का अस्तित्व कायम है।छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले की संस्था वेल विशर फाउंडेशन बहुआयामी तरीके से लोगो के बीच पहुचकर सुख दुख के साझेदार बन रहे है।दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्रियों को भी जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जा रहा है।

जांजगीर जिले के अकलतरा विकासखण्ड की अग्रणी
सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा नगर के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में जाकर जिनमे बालिका छात्रावास, आई टी आई, डी.ए.वी. स्कूल, सेंट जेवियरस स्कूल शामिल है, यहाँ श्रमिकों से संस्था सदस्यों ने चर्चा किया, क्वारन्टीन सेंटर प्रभारियों में बालिका छात्रावास में पाटले मेडम से, आई टी आई सेंटर में प्रभारी सी एल गौड़, डी ए वी स्कूल में सह प्रभारी इंद्र प्रसाद कुर्रे, एवं सेंट जेवियर्स में सह प्रभारी मनमोहन साहू जी से संस्था के सदस्यों ने मुलाकात किया एवं व्यवस्था जाना, जहा जहा संस्था को समस्या मिला, उसे जनपद कार्यपालन अभियंता को अवगत कराकर जल्द समाधान करने निवेदन किया साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने कहा गया है।

यहाँ भोजन,आवास एवं अन्य जरूरतों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जा रही है। क्वारंटीन सेंटर को स्वच्छता बनाय रखने हेतु बाहर से ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेंटर के प्रभारी को फिनाइल, डेटॉल साबुन, मास्क सेनेटाइजर इत्यादि समान वेल विशर फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया।

मास्क बनाने में संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती रजनी साहू जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, और इस कार्यक्रम के मुख्य योजनाकार संस्था के नए सदस्य श्री सुधीर केडिया जी थे, जिनके मार्गदर्शन में संस्था ने बाहर से आये हुए मजदूरों एवं अन्य जनों का हाल चाल जानने की पहल की, संस्था के सदस्य जनों में अविनाश सिंह, छोटू कश्यप, चिराग शर्मा, गौतम साहू, अविनाश साहू, श्रीमती रंजना सिंह, अर्चना शर्मा, प्रशांत कोटंगले, प्रदीप विस्वाश, सूरज साहू, रोहित हरगुनानी, सुमन वैष्णव, ओम प्रकाश साहू, दीपक साहू, अरविंद साहू, विकास साहू, महिपाल राठौर , प्रेम निर्मलकर, नितेन्द्र राणा, गौरव अग्रवाल, अभिजीत दुबे,धनंजय चौधरी, आत्माराम,एवं अन्य लोग शामिल हुए।

Live Cricket Live Share Market