खुशियों वाली ट्रेन…तेलंगाना में फंसे मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए रवाना, सामने आया Video…

633

हैदराबाद। देशव्यापी लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके मूल निवास स्थान पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर और केंद्रीय रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से हटिया (झारखंड) तक शुक्रवार को एक विशेष ट्रेन चलाई गई जिसमें हजारों की संख्या में मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही प्रवासी मजदूर अपने घर जाने की मांग कर रहे थे।

तेलंगाना से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 35 हजार के पार जा चुका है जो राज्यों और केंद्र सरकार की चिंता का कारण बना हुआ है, इसी दौरान सरकार के लिए मजदूरों का पलायन भी एक बड़ी समस्या थी जिसे अब धीरे-धीरे कर के सुलझाया जा रहा है। कई राज्यों ने अपने नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया है जिसके बाद मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर अनुरोध किया।

केंद्र सरकार ने राज्यों का अनुरोध माना
केंद्र सरकार ने राज्यों के अनुरोध को मानते हुए प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर दी है। तेलंगाना में रह रहे उत्तर भारत के मजदूरों की मांग को मानते हुए गुरुवार को उन्हें हैदराबाद के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के लिए रवाना किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1,200 प्रवासियों को बैठाया गया है, यह ट्रेन आज (1 मई) तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया जा रही है।

ट्रेन के अंदर रखा गया सामाजिक दूरी का ध्यान
दक्षिण मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर एक ‘एक विशेष ट्रेन’ चलाई गई थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘यात्रियों की स्टेशन पर पूर्व जांच और ट्रेन में सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया गया।’ मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण राष्ट्र भर में फंसे प्रवासियों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए विशेष गाड़ियों का इंतजाम करने का दबाव केंद्र सरकार पर हमेशा से रहा है।

Live Cricket Live Share Market