कहे कबीर पुकार के दो बातें लिख लेव ।
एक साहेब को बंदगी, दूजा भूखे को कुछ देव ।।
हेमंत कुमार साहू,रायपुर:-भूखे को भोजन, प्यासे को पानी और जरूरतमंदों की सहायता, प्राणियों की सेवा, कबीर साहब का मूल सिद्धांत है पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं लॉक डाउन के चलते उत्पन्न स्थिति से निपटने पूरा समाज एवं विभिन्न संगठन जुटे हुए हैं इसी कड़ी में रायपुर जिला कबीरपंथी समाज सदगुरु कबीर प्रकट उत्सव समिति के लिए भोजन व्यवस्था करने का निर्णय लिया और लॉक डाउन होने के दिन से जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है जो कि पूरा लॉक डाउन खत्म होने तक रहेगा l
सदगुरु कबीर प्रकट उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि कबीर पंथ के सिद्धांत एवं पंथ श्री हजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब के मार्गदर्शन में यह काम किया जा रहा है।
लॉक डाउन के चलते गरीब, मजदूर, अस्पतालों में मरीजों व उनके परिजनो को कई तरह की असुविधा उत्पन्न हो रही है । जिसके चलते जरूरत मंदो की मदद के लिए कबीरपंथी समाज ने सेवा का निर्णय लिया है ।
इस कार्य के लिए कबीरपंथी समाज रामनगर समिति के सेवकों द्वारा भोजन बनाकर प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया जाता है तथा पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनी नाम साहेब जी ने भी कहाँ है कि यह कार्य रुकना नही चाहिए, जितनी भी सामग्री लगे सब दामाखेड़ा से उपलब्ध हो जाएगा ।
चिड़ी चोंच भर ले गई,नदी घटे ना नीर।
दान दियो धन न घटे, कह गए साहब कबीर ।।
कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा की ओर से भी जिला बाराबंकी उत्तरप्रदेश के लगभग 70 लोग सिमगा ब्लॉक में फसे हुए हैं जिनके भोजन की व्यवस्था कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा आश्रम द्वारा लॉक डॉउन के दिन की जा रही है ।
सप्रेम साहेब बंदगी साहेब