दुर्ग:-छत्तीसगढी लोक-कला एवं साहित्य संस्था, सिरजन, शाखा दुर्ग-भिलाई के तत्वावधान में होली की पूर्व संध्या एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी लोकनाथ साहू “ललकार” के निवास, सड़क-2 (मालवीय नगर की दिशा में), गुप्ता सायकल स्टोर्स के पीछे, दीपकनगर, दुर्ग में 8 मार्च 2020 को अपरान्ह 2 बजे आयोजित किया गया है ।
इस काव्य गोष्ठी में प्रमुख रूप से दुर्ग जिले के कवि-कवयित्री प्रदीप वर्मा, डाँ डी पी देशमुख, डाँ दीनदयाल साहू, नवीन तिवारी, डॉ चम्पेश्वर गोस्वामी, गजेन्द्र द्विवेदी गिरीश, सूर्यकांत गुप्ता, एन. एल. मौर्या, डाँ नौशाद अहमद सिद्दकी, अर्जुन पेडीडिहा, राघवेन्द्र राज, सुधांशु श्रीवास्तव जीत, ओमप्रकाश जायसवाल, श्रीमती पूनम यादव, छगनलाल सोनी, उमाशंकर क्रोधी, भागवत निषाद, भुवनलाल सोरी, भूषणलाल परगनिहा, यश सूर्यवंशी, संजीव तिवारी, इंद्रजीत दादर निशाचर, विवेक तिवारी, के अलावा अन्य आमंत्रित हैं। जिले के इन रचनाकारों के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से भी साहित्यकारों को आमंत्रण दिया गया है, जो संस्था के समस्त पदाधिकारियों के साथ अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।