नवाचारी एवं दृढ़संकल्पी कृषक खेमराज पटेल “डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार” से सम्मानित

127

रायपुर : राज्योत्सव 2024 में डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार से सारंगढ बिलाईगढ जिले के किसान खेमराज पटेल और कबीरधाम जिले के शिवकुमार चंद्रवंशी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने उत्कृष्ट कृषक खेमराज पटेल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

कौन है खेमराज पटेल जी
कृषक खेमराज पटेल ग्राम गंधराचुंवा विकासखण्ड सारंगढ़ के निवासी हैं। उनके जीविकोर्पाजन का मुख्य साधन कृषि है। खेमराज पटेल शुरु से ही नवाचारी एवं दृढ़संकल्पी कृषक रहें हैं। उनके द्वारा समय-समय पर कृषि वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारी द्वारा दिये गये सलाह एवं तकनीकियों को अपनाते हुए वर्तमान में 6.158 हे. से समन्वित (फसलोत्पादन, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन (गाय, बकरी एवं मुर्गी)) कृषि कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ अंचल के किसान विजय यादव को वर्ष 2009, रामगोपाल साहू केड़ार को 2014, डेढ़राज चन्द्रा, गाताड़ीह को 2014, लक्ष्मण कुमार पटेल कंचनपुर को 2016, खीरसागर पटेल मानिकपुर को 2019, मुकेश चौधरी नवापाली को 2021 में डॉ खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार से अलंकृत किया जा चुका है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here