सु-मधुर गीतों का जादू बिखेरेगी आज सुहानी यादें

74

राजनांदगाँव। नगर की सुप्रसिद्ध संस्था ‘संगीत सरिता’ द्वारा प्रतिवर्षानुसार सदाबहार गीतों का कार्यक्रम “सुहानी यादें” का आयोजन आज स्थानीय पद्मश्री गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाओं द्वारा पुराने सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, बृजकिशोर सुरजन, नीलू शर्मा, सूर्यकांत चितलांग्या , और डॉ नरेन्द्र गांधी उपस्थित रहेंगे।

संगीत सरिता संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से सुहानी यादें का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में फिल्म जगत के अमर गायक गायिकाओं व संगीतकारों के सुमधुर गीतों से परिपूर्ण यह कार्यक्रम आज 9 अगस्त को संध्या 7 बजे से गौरवपथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में  रखा गया है, जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध संगीतगुरू तथा “संगीत सरिता” के संस्थापक स्व. गिरजाकुमार जी सिन्हा की स्मृति में अमर पार्श्वगायक गायिकाओं  लता मंगेशकर, मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार, हेमंत कुमार के साथ ही अन्य गायक गायिकाओं के सदाबहार और सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी जावेगी। नगर के युवा संगीतकार प्रशांत कुशवाहा के नेतृत्व में  इस कार्यक्रम में नगर के  डाॅ.एन के मिश्रा, राजकुमार शर्मा, इंजी.बलविंदर सिंह कंडा, अतुल व्यास, योगेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता अग्रहरि, डाॅ.महेश श्रीवास्तव, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. रामकुमारी धुर्वा, इंजी.मनोज ओस्तवाल, अनामिका जैन , इंजी. रजत अग्रहरि के साथ ही नगर के सुप्रसिद्ध संगीत साधक व कलाकार अपनी कला व आवाज का जादू बिखेरेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं उद्घोषक शरद श्रीवास्तव करेंगे। उक्त जानकारी अधिवक्ता राजकुमार शर्मा तथा मनोज गुप्ता अग्रहरि ने दी है

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here