*ग्रामीणों को मिली सौगात…..* आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलिफ टीम ने किया गर्म कपड़ों का वितरण… कीर्तन में झूमे लोग,करतल ध्वनि से गूंजती रही सभा…

424

कोंडागांव:-जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर का गांव जो नारायणपुर मार्ग पर स्थित है,चारों ओर वादियों से घिरे इस गांव में पहुंची आनंदमार्गियों का जत्था,सेवा की मिशाल कायम की और दिया कपड़ों की सौगात,आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलिफ टीम बस्तर की जिला इकाई कोंडागांव के सदस्यों ने रविवार को जिले के ग्राम पंचायत चौड़ंग पहुंचकर ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया है।

यह पहला मौका था जब कोई संस्था इस गांव में पहुंच कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया | ग्रामीण को आनंदमार्गी परमानंद सेठिया ने कहा कि,विश्व का एक ही रचयिता परमपिता है,उन्हें हमें हमेशा याद करना चाहिये | वो ही हमारे सुख दुख में साथ रहते हैं,और उनकी कृपा हम सब पर बनी रहती है | उनसे कुछ मांगने की जरूरत नहीं वो खुद हमारी जरूरत समझकर हमें देने को आतुर रहते हैं,हमें उनका स्मरण करते रहना चाहिये | लोगों ने कीर्तन किया,और खुशी खुशी घरों को लौटे |

इस दौरान भूगति प्रधान,जीडी सिन्हा,ओपी साहू,भरत महाराणा,सुधीर नाग,विश्वनाथ देवांगन”मुस्कुराता बस्तर”,उपसरपंच बुधसन नेताम,ग्राम पटेल डोकेराम,ग्रामीण बलदेव नेताम सहित पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे |

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)

Live Cricket Live Share Market