उपलब्धि : रायपुर की शुभा मिश्रा ने जूट शिल्प से 14850 गहने बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया

374

गोपी साहू : छत्तीसगढ़ की खासियत यह है कि यहां की कला, लोक संस्कृति, रीति-रिवाज और जीवनशैली एक सूत्र में पिरोई हुई है। आज हम बात करेंगे राजधानी रायपुर निवासी श्रीमती शुभा मिश्रा कनक की, जिन्होंने 21 जुलाई से 12 मार्च तक जूट शिल्प के उपयोग से 14 हजार 850 गहने बनाए हैं। इस अनोखी कला को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी शुभा मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि “मेरा साथी जनसेवा संस्था” के तत्वावधान में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शुभा मिश्रा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की अधिकृत संवाददाता सोनल राजेश शर्मा जी द्वारा “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” से सम्मानित किया। इस मौके पर आकाशवाणी के सेवानिवृत्त उद्घोषक परेश राव, पुलिस अधिकारी और पंडवानी गायिका तरूणा साहू, शिखा विकास चौबे और पायल विशाल को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से छॉलीवुड अभिनेता योगेश अग्रवाल,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ भारवी वैष्णव, सोनल राजेश शर्मा अतिथि स्वरुप मौजूद रहे।

 

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here