
कुमारी दुर्गा साहू की पंडवानी सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये
रायपुर। ग्राम सारखी, अभनपुर के सारखेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आज जय दुर्गा पंडवानी मंडली निनवा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आदि पर्व की रोचक कथा में कुमारी दुर्गा साहू ने अहेलमति भीम की शादी का वर्णन किया। इस दौरान दर्शक अपने जगह से हिल न सके।
कुमारी दुर्गा साहू की पंडवानी सुनने आसपास से ग्रामीण भी पहुंचे थे। बहुत दिन बाद पंडवानी सुन रहे लोगों ने बताया कि पंडवानी सुनना गौरव की बात है। यह हमारी संस्कृति की पहचान है। आयोजक में से मनोज कुमार साहू और हेमलाल धीवर ने कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
पंडवानी गायिका दुर्गा साहू के साथ रागी एवं गुरु निर्मल साहू शिक्षक, बेंजों में राजकुमार साहू, हरमोनियम में गिरधारी वर्मा, तबला में संदीप कुमार बांधे, ढोलक कुंवर लाल साहू, झुमका राजू साहू, सहयोगी फागलाल साहू ने संगत किया।