
छत्तीसगढ़ में टीचर्स के 12489 पदों पर निकली भर्ती
छत्तीसगढ़ सरकार ने टीचर्स के 12489 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए डॉ. प्रेमसाय सिंह ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मई 2023 से शुरू हो गई है।
यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी।1 मई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से नौकरियों मे 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक को हटाने और तुरंत भर्ती करने के निर्देश के बाद सरकार ने शिक्षकों की यह भर्तियां निकाली हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
सहायक शिक्षक- 6285 पद
शिक्षक – 5772 पद
लेक्चरर – 432 पद
सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में 12489 खाली पदों पर इन भर्तियां की घोषणा की है। ये पद सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे।
कैसे करें अप्लाई
सीजी की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन के होम पेज पर उपलब्ध शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट बनाएं।
आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
प्रोसेस पूरी होने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।