
रोजाना कई जिंदगी को बचाने के उद्देश्य से ड्यूटी के लिए घर से निकलता हु…खुशी होती है ईश्वर ने मुझे किसी के मदद के लिए चुना है…फायर मैन राजेश कुमार सिन्हा…जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवक को बचाया था…पढ़िए प्रेरणादायक कहानी
कमलेश यादव:तीन घण्टे की मूवी हम सभी देखते है उसमें कई किरदार होते है जो अपना अभिनय निभाते है उन्ही में से एक हीरो जिसके कार्यो की प्रशंसा सभी करते है यह सभी आभासी पात्र है केवल हमारे मनोरंजन के लिए। वास्तविक हीरो कही दूर नही हमारे आस पास ही होते है किसी न किसी रूप में बस उन्हें पहचानने वाली नजर चाहिए।आज की कहानी भी ऐसे हीरो की है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवक को बचाया था।छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में रहने वाले राजेश कुमार सिन्हा अग्निशमन विभाग में फायर मैन के पद पर पदस्थ है।अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगो की मदद कर रहे है।
सत्यदर्शन लाइव को फायर मैन राजेश कुमार सिन्हा बताते है कि 11/3/2015 का वह दिन अच्छी तरह से याद है जब हमें कंट्रोल रूम से सुचना मिली थी कि एक 21 वर्षीय युवक देवानन्द स्कूल के पास कुएं में कूद गया था।जैसे ही हमारी टीम वहां पहुंची समय को न गंवाते हुए मैने भी उसे बचाने के लिए कुएं के नीचे उतर गया।जीवन रक्षा के लिए दिया हुआ प्रशिक्षण काम मे आया और सकुशल उस युवक को बाहर निकाल लिया।उस समय कोतवाली थाने की टीम भी उपस्थित थी।त्वरित लोगो की मदद करना इसी ध्येय वाक्य से न जाने कितने लोगों की जिंदगी हमने पूरी टीम के माध्यम से बचाया है।उस समय हमारे फायर ब्रिगेड टीम राजनांदगांव में फायर वाहन चालक बेंजामिन युनुस,परिचालक तरुण कुमार साहू का भी योगदान सराहनीय रहा है।
रोजाना कई जिंदगी को बचाने के उद्देश्य से ड्यूटी के लिए घर से निकलता हु।खुशी होती है ईश्वर ने मुझे किसी के मदद के लिए चुना है।इस काम मे मुझे बहुत संतुष्टि और शांति मिलती है।मुख्य है लोगो की दुआ जो मुझे और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।कंट्रोल रूम से कब कोई सूचना मिल जाये।हमारी टीम के सामूहिक प्रयास से कई चुनौतियों को स्वीकार करते है।
हमारे आस पास बहुत सारे लोग है जो समाज हित मे बहुत सारे कार्य करते रहे है लेकिन हम उन्हें महत्व नही देते।एक बार अपने आस पास नजर घुमाइए और उन्हें थैंक यू जरूर कहिये ताकि उन्हें उचित सम्मान मिले।हालांकि ये वे लोग हैं जिन्हें सम्मान की चाह नही होती है।निःस्वार्थ भाव से अपने काम मे लगे रहते है।सत्यदर्शन लाइव ऐसे हीरो को सलाम करता है।फायर मैन राजेश कुमार सिन्हा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।ईश्वर आपको और अच्छे कार्य करने की शक्ति दे।