सत्यदर्शन छत्तीसगढ़ जनता कर्फ्यू LIVE….पूरा छत्तीसगढ़ थम गया…सड़के सूनी,ट्रेन यातायात बन्द…जनता कर्फ्यू फिलहाल पूरी तरह से असरदार है…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह जनता कर्फ्यू के साथ हुई है। माहौल सूनसान और सड़कें खाली हैं। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़,राजनांदगांव, कोंडागांव सब जगह एक जैसे हालात हैं। लोग घरों में हैं। राज्य में बसों का संचालन भी बंद है। ट्रेन यातायात ठप है। रायपुर के पंडरी स्थित बस स्टैंड में राज्य भर से आई बसें रोक दी गई हैं। इसके अलावा ऐसी बसें जो रायपुर से राज्य के अन्य कोनों में गई थीं, उन्हें वहीं खड़ा कर दिया गया है। जनता कर्फ्यू फिलहाल पूरी तरह से असरदार है। जो यात्री जहां हैं, वहीं ठहरे हुए हैं अन्य लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। शहरों में घरेलु काम करने वाले आज नहीं आए। उन्हें पहले ही मना कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि एक दिन घर पर रहकर कोरोनावायरस से निपटने में सहयोग करें।

शनिवार को देश के केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा था। इस पत्र में गृह सचिव अजय भल्ला ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश के नाम संबोधन में ’जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था। जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे देशवासियों से अपील की है कि वे डॉक्टरों, चिकित्सा के पेशे में लगे लोगों, साफ-सफाई में लगे लोगों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दें। लोग अपने घरों की बालकनी, घर के दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली बजाकर, घंटी बजाकर, थाली बजाकर अतिआवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के प्रति आभार जताएं।

(कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट आपके पास यदि हो
हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें, या
7587482923 व्हाट्सएप  वीडियो भेज सकते हैं)


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles