मिशन मदद…एयरपोर्ट पर हार्टअटैक से गिरा यात्री…सीआइएसएफ ने बचाई जान…देखे वीडियो…

रांची : शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर टर्मिनल के अंदर इंडिगो विमान से पटना जाने वाले एक वृद्ध यात्री हार्ट अटैक से बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़े। फर्श पर यात्री गिरा देखते ही सीआइएसएफ अधिकारी राजू व सीआइएसएफ जवान मुकेश कुमार दौड़ पड़े। यात्री की हालत देख वे भी यह मान चुके थे कि उनकी सांसें बंद हो चुकी हैं। सीआइएसएफ अधिकारी राजू ने फटाफट उनके सीने पर हाथ से पंपिंग करनी शुरू कर दी। जबकि सीआइएसएफ जवान ने यात्री के मुंह में अपना मुंह सटाकर ऑक्सीजन दी। लगभग 130-140 बार हाथ से पंपिंग करने के बाद यात्री को होश आया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल एक चिकित्सक भी बुलाया। चिकित्सकीय जांच के दौरान उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से काफी ज्यादा पाया गया। चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें एंबुलेंस से सेंटेविटा अस्पताल पहुंचा गया।

इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सीआइएसएफ अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर यात्री की पहचान की गई। यात्री का नाम विश्वनाथ सुल्तानिया है। वे अपर बाजार स्थित बड़ालाल स्ट्रीट निवासी हैं। वे इंडिगो विमान से पटना जा रहे थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles