
Weather Forecast : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, जानें मौसम का पूरा हाल
नई दिल्ली, एजेंसियां/ब्यूरो। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक बारिश का अनुमान है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों तक अच्छी बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि की भी संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम बारिश हुई है।