
1दिसम्बर 2019 को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर रायपुर में…चरामेति फाउंडेशन और mgm eye institute की संयुक्त पहल
रायपुर:-चरामेति फाउंडेशन और mgm eye institute की संयुक्त तत्वाधान में 1 दिसम्बर 2019 को रोटरी कास्मो शा.प्राथमिक, डूमर तालाब रायपुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर में आने वाले मरीजो को मोतियाबिंद का ऑपरेशन, आने-जाने की सुविधा, चश्मा,बी.पी.और शुगर की जांच,सभी पूर्णतः निःशुल्क होगी।दूर दराज से आने वाले मरीज अपनी आधार कार्ड की फ़ोटो कापी जरूर साथ लावे।
अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुचकर स्वास्थ्य लाभ लेवे।पंजीयन के लिए प्रेमप्रकाश साहू (9300001510) गौरव शर्मा(7389155399)चंद्रनारायण(9826438073)
अभिषेक साहू(9827992144) सम्पर्क कर सकते है।