खबर स्वच्छता की…..गांव ,गली,स्कूल में स्वच्छता का संदेश दे रहे जितेश्वर गिरी गोस्वामी… पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर लोग ले रहे शपथ…

रायपुर:-महात्मा गांधी ने कहा था”अपने अंदर की स्वच्छता पहली चीज है जिसे पढ़ाया जाना चाहिए। बाकी बातें इसके बाद होनी चाहिए”।पहले गांव, गली,स्कूलों को स्वच्छ आदर्श बनाना पड़ेगा तभी पूरे देश का सार्थक विकास होगा।इसी तर्ज पर रायपुर का स्वच्छता दूत जितेश्वर गिरी गोस्वामी ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक मुहिम शुरुआत की है।जिसके अंतर्गत लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है,जिसमे लोग बढ़-चढ़कर स्चच्छता का शपथ ले रहे है।

देश की इकाई गांव है इसीलिए गांव के अंतिम व्यक्ति तक यह सन्देश पहुचाया जा रहा है खासकर रायपुर जिले के गांव,गली,स्कूल,नुक्कड़ में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।क्योंकि लोग जागरूक होंगे तो सर्वप्रथम अपने घर को स्वच्छ करेंगे,घर स्वच्छ होगा तो गांव स्वच्छ होगा,गांव से शहर,इस तरह एक दिन पूरा राष्ट्र स्वच्छ हो जाएगा।

उल्लेखनीय है,कि जितेश्वर गोस्वामी”राष्ट्रीय स्वच्छ भारत दिवस”में रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है।उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व में रायपुर कलेक्टर व जिला सीईओ के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles