
महिला बस ड्राइवर की प्रेरणादायी कहानी…सफर के दौरान मुश्किलें बहुत आती हैं लेकिन अपने मुकाम को पाने के बाद सब उसकी सराहना करते हैं
सफर के दौरान मुश्किलें बहुत आती हैं लेकिन अपने मुकाम को पाने के बाद सब उसकी सराहना करते हैं। जम्मू-कश्मीर की रहने वाली पूजा देवी ने बस ड्राईवर बन इतिहास रच दिया है। वो जम्मू-कश्मीर की पहली महिला हैं जो बस चला रही हैं। तीन बच्चों की मां पूजा देवी का बचपन का शौक है कि वो बड़ी गाड़ी चलाएं। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। और जैसे ही उन्होंने जम्मू-कठुआ मार्ग की बस का स्टीयरिंग संभाला। सभी उनकी तस्वीरें लेने और बात करने को आतुर दिखे।
पूजा देवी ने कहा कि वो काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता किसान थे और आमदनी कम होने की वजह से वो शिक्षित भी नही हैं। इसलिए पूजा देवी ने ड्राईविंग को करियर के रुप में चुनने का फैसला किया। लेकिन उनकी ये राह आसान नही थी। काफी मुश्किलों और पति-परिवार के साथ ना देने के बाद भी वो आज ड्राईवर बन गई हैं। पूजा बताती हैं कि उनके पति को ड्राइविंग का करियर पसंद नही है। उनका कहना है कि महिलाओं के लिए ड्राइविंग का करियर ठीक नही है। लेकिन बड़ी गाड़ी चलाना मेरा सपना है।
पूजा को गाड़ी चलाना उऩके मामा ने सिखाया है। वो बस से पहले ट्रक और टैक्सी भी चला चुकी हैं। साथ ही वो ड्राइविंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। फिर उन्होने भारी गाड़ियों को चलाने का फैसला किया।