*संस्कारधानी में ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के मंत्र को मानकर युवक, गरीबों को कर रहे मदद…11 दिनों से चल रहा अनवरत सेवा*…

राजनांदगांव:-कैलाश नगर के गणेश उत्सव समिति वार्ड नंबर 30, के युवकों का समूह कोरोना जैसे आपदा में 11 दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में रह रहे गरीब और बेघरबार लोगों की चिंता कर रहे हैं। कैलाश नगर के यह पांच सात युवक 11 दिनों से पोहा,उपमा,बिस्किट, चाय पानी तथा विभिन्न तरह की सामग्री शहर के विभिन्न कोनों में परेशान बेघरबार गरीब लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।

वार्ड पार्षद अमीन हुददा एवं स्वयं आपस के सहयोग से यह कार्य कर रहे है। इस विशेष सेवा दान की खासियत यह है कि यह सभी युवक प्रचार-प्रसार से दूर रहना चाहते हैं । मेरी अचानक उन पर नजर पड़ी, जब वह शाम को रेलवे स्टेशन के पास कुछ गरीब लोगो को नाश्ता पैकेट, चाय ,टोस्ट तथा पानी की बोतल दे रहे थे और वहां आने वाले बुजुर्ग महिला पुरुष और अन्य उन्हें ऐसी सेवा के लिए दुआएं दे दे रहे थे।

यह सेवा देने वालो में पार्षद अमीन हूददा , पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश जैन,राहुल बैद ,तपन ठक्कर ,जीतेन्द साहू ,रौनक भाटिया के साथ वरिष्ठ सदस्य विनय गोलछा तथा राजा भाटिया भी काम कर रहे है।

ला कालेज के पूर्व अध्यक्ष व समिति के वरिष्ठ सदस्य विनय गोलछा ने बातचीत मे बताया कि इस संकट की घड़ी में हम यह महसूस कर रहे थे कि शहर के विभिन्न कोनों में ऐसे भी लोग हैं जो चाय नाश्ता और पेयजल के लिए परेशान हैं लाक डाउन के कारण उनके समक्ष गंभीर स्थिति है। होटल से लेकर सब बंद है और उनकी उनके आय का भी कोई साधन नहीं रह गया है वह सब जैसे तैसे रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में मंडल के सदस्यों को विचार आया कि इन सबकी मदद की जाए। वार्ड पार्षद अमीन हूददा के साथ हम लोगों ने यह योजना बनाकर विभिन्न तरह की सामग्री ऐसे स्थानों पर जरूरतमंदों को दे रहे हैं क्योंकि यहां हम मानते हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और ऐसे समय मे हमे करनी चाहिये।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles