7दिसम्बर 2019 को दिल्ली में रास्ता रोको आंदोलन… हजारों की संख्या में दिल्ली कुच किए छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स…

राजनांदगांव:-दिल्ली में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में आंदोलन मे भाग लेने के लिए चार दिसम्बर को गाेंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए है. हालांकि सभी वरिष्ठ नागरिक है, केन्द्रीय सरकार से नाराज चल रहे हैं, और आर पार की लड़ाई के मुड़ में है .क्योंकि सरकार उनकी जायज माँगे स्वीकार नही कर रही है जबकी 36 साल तक के सेवाकाल में उनके वेतन से 8.33 प्रतिशत राशि प्रति माह की कटौती की गई है, उसके बदले में मात्र एक हज़ार से ढाई हजार की पेन्शन दी जा रही है. बीएनसी मिल, राज्य परिवहन निगम, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, बी आर पी, बीएसपी, एचएससीएल, एनटीपीसी,खाद्य आपुर्ती निगम, एनएमडीसी, एफसीआई, पाना बरस वन निगम, बीड़ी मजदूर, सिनेमा कर्मी, एबीस, कमल साल्वेंट, एवं अन्य निज़ी संस्थान से रिटायर हुए कर्मचारी इसमें शामिल हैं।

न्युनतम पेन्शन ₹. 7500+ महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए राजनांदगांव जिले से EPS -95 पेंशनभोगी जिनके जाने वालाें की संख्या 27 है।पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में दिल्ली ,आंदोलन के लिए पेंशनर्स जा रहे है।गौरतलब है कि 7 दिसम्बर को दिल्ली में पेंशनर्स का विशाल आंदोलन किया जाना है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles