
सत्यदर्शन विशेष….छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न राज्यो में फंसे मजदूरों के वापिसी के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर…
रायपुर:-छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से राज्य के बाहर कमाने खाने के लिए गए मजदूरों के वापिसी हेतु हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है।जिसमे अपना नाम ,जिले का नाम,कौन से राज्य में है विस्तारपूर्वक दर्ज करा सकते है।हेल्पलाइन नम्बर ,9109849992,,,0771-2443809,7587822800 है।छत्तीसगढ़ सरकार अपने सभी मजदूरों के घर वापिसी हेतु संकल्पित है।