स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए वनांचल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अवार्ड

कमलेश यादव:स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए वनांचल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एक बार फिर कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अवार्ड से नवाजा गया हैं।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला मुख्यालय से तकरीबन 120 किमी में स्थित साल्हेवारा जहा अस्पताल की टीम की सतत मेहनत से पुरस्कार की श्रेणी में नाम शामिल हुआ है।संस्था प्रभारी डॉ.जयकिशन महोबिया ने अपने सभी स्टाफ के कार्यो का प्रशंसा करते हुए आभार जताया हैं।ज्ञात हों कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र होने की वजह से स्वास्थ्य सुविधा काफी चुनौतियों से भरा हुआ हैं।सभी स्टाफ रात दिन शिद्दत से लोगों की सेवा में लगे रहते हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2020-21का अवार्ड मिला था।पिछले सात वर्षों से लगातार जिला और राज्य स्तर में पुरस्कार हासिल किया है।डॉ.जयकिशन महोबिया की रचनात्मक और दूरदृष्टि सोच से यह सम्भव हो पाया है।वनांचल वासियो की सेवा के लिए कृत संकल्पित है।अमूमन लोगों के जेहन में स्वास्थ्य को लेकर सरकारी अस्पतालों के लिए अपनी राय है लेकिन यह सेंटर बेहतर चिकित्सा के माध्यम से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles