
मिसाल…भारतीय रेलवे की RPF और मेडिकल टीम द्वारा मानवता का मिसाल पेश किया गया है…
कमलेश यादव,इलाहाबाद:-भारतीय रेलवे की RPF और मेडिकल टीम द्वारा मानवता का मिसाल पेश किया गया है।यात्रियों की सुरक्षा हो या स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सुरक्षाकर्मी हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते है।इलाहाबाद जंक्शन पर महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर RPF व मेडिकल टीम द्वारा माघ मेला हेतु बनाए गए मेडिकल वार्ड में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई गई, जहां महिला ने एक बालिका को जन्म दिया।