
एन.जी.ओ.पाठशाला….रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस क्या है?योजनाओं से कैसे लाभ ले? ऐसे तमाम प्रकार की सवालों के जवाब इस पाठशाला में मिलेगा
गोपी साहू:पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों में एन.जी.ओ. कार्यरत है जिसे गैर सरकारी संगठन कहा जाता है।छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ऑल वालेंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में एन.जी.ओ. पाठशाला खोलने की तैयारी चल रही है।पाठशाला खुलने से सरकार के द्वारा विभिन्न बहुद्देशीय योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस क्या है?योजनाओं से कैसे लाभ ले? ऐसे तमाम प्रकार की सवालों के जवाब इस पाठशाला में मिल जाएगी।
सत्यदर्शन लाइव से बातचीत में फाउंडेशन के चेयरमैन हेमशंकर जेठमल साहू ने बताया है कि सोसाइटी एक्ट 1973 से जो पंजीयन है वह एन. जी.ओ. गैर सरकारी संगठन में आता है।ट्रस्ट एक्ट 1960 के द्वारा पंजीयन,मुंबई पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 व कम्पनी एक्ट 2013 सेक्शन 8 सभी एन.जी.ओ. है।छत्तीसगढ़ में लगभग 1,30,000 फर्म एवं सोसायटी एक्ट 1973 के तहत पंजीयन है।लेकिन नीति आयोग भारत सरकार में 3000 ही पंजीयन है।
सरकार की बहुत सारी योजनाओं से एन.जी.ओ.लाभ नही ले पाता है इसलिए यह पाठशाला से सभी को लाभ मिलेगा।एनजीओ के दस्तावेज,वार्षिक प्रतिवेदन,मेम्बर रसीद,दान रसीद आदि के बारे में बताया जाएगा।साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को ऑनलाइन करने की प्रोसेस की सम्पूर्ण जानकारी सिखाया जाएगा।समिति क्लब संस्था संगठन फाउंडेशन,संघ,ट्रस्ट ये सभी एनजीओ कहलाता है।
छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, सचिव चन्द्रशेखर साहू,बस्तर जोन अध्यक्ष सोनाधर सेठिया,दुर्ग जोन अध्यक्ष महेंद्र सिन्हा, बिलासपुर जोन अध्यक्ष राजेंद्र राठौर,संगठन सचिव राजेन्द्र साहू,महिला अध्यक्ष उतरी कुर्र,डॉक्टर शिल्पी,भारती साहू,मीडिया कमलेश यादव,खिलेंद्र चंद्राकर,वकील सृजन शुक्ला,लवकुश साहू,महेश वर्मा,दलसिंह साहू उपस्थित रहे है।